(आसान तरीका) इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं | Instagram Par video kaise banaye | reels kaise banate hain
इंस्टाग्राम पहले एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म था लेकिन आज के समय में इसे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म भी बन चुका है आज इंस्टाग्राम बहुत सारे लोग नेम फेम मनी मिल रहा है और इसकी पापुलेरेटी बहुत जायदा बढ़ चुका है। यदि आप भी इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना इतना आसान है कि कोई भी छोटा बच्चा वीडियो बना सकता है वीडियो बनाने के लिए कुछ जरूरी चीजों के बारे जानने के बाद 5 साल बच्चा भी इंस्टाग्राम पर वीडियो बना सकता है। यदि आप भी इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो नीचे पढ़ें।
इंस्टाग्राम एक पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर करोड़ों एक्टिव यूजर हैं इंस्टाग्राम पर प्रति दिन करोड़ों वीडियो फोटो शेयर किए जाते हैं। इस अनुसार आप इसका पैपुलरेटी का अंदाजा लगा सकते हैं अभी के समय में यह कहना गलत नहीं होगा कि इंस्टाग्राम पापुलर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं | Instagram Par video kaise banaye
इंस्टाग्राम में बहुत अच्छा वीडियो बनाने के लिए नीचे पढ़ें नीचे बताया गया है कि इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं कितने तरीको से इंस्टाग्राम पर वीडियो बना सकते हैं।
Instagram install
सबसे पहले आपको अपने फोन में Instagram install कर लेना होगा यदि आपके फोन में पहले से है तो आपको डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं यदि है तो आप plystore या aap store पर जाकर instgram app इंस्टॉल कर सकते हैं।
Sign Up करें
यदि आप अभी अभी instagram को इंस्टॉल किए होगें तो जाहिर है आप sign up नहीं किए होंगे तो आप sigh up कर लें यदि आपके पास पहले से मौजूद है तो आप डियरेक्ट लॉगिन कर सकते हैं।
Instagram app को खोले
जैसे ही लॉगिन कर लेते हैं इसके बाद अब वीडियो बना सकता है इसके लिए जानकारी नीचे दिया गया है जिससे एक बार पढ़ना चाहिए।
Instagram Camera
इंस्टाग्राम खोलने के बाद नीचे कैमरा का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें या आप लेफ्ट स्वैफ करेंगे तो कैमरा अपेन हो जायेगा।
जैसे आपका कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करते हैं तो आपके स्क्रीन पर reel,live,story का ऑप्शन दिखाई देगा।
इसके बाद आपको चयन करना होगा कि आप किस प्रकार की वीडियो बनाना चाहते हैं reel,live, या story वीडियो बनाना चाहते हैं।
आप वीडियो में फिल्टर लगा सकते हैं, इफेक्ट लगा सकते यह आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप किस तरह वीडियो बनाकर दुनिया को देखना चाहते हैं।
नीचे और भी जानकारी दिया गया है जैसे कि
instagram par reels video kaise banate hain
Instagram Par Duet video kaise banate hain
instagram par video kaise banaye song ke sath
instagram par lyrics video kaise banaye
Instagram par Photo se reels kaise banaye
instagram par slow motion video kaise banaye
Instagram Live Video Kaise banaen
instagram par reels video kaise banate hain
सबसे पहले इंस्टाग्राम app को खोलें खोलने के बाद राइट साइड में प्लस का आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें क्लिक करते ही बहुत सारे ऑप्शन आ जायेगा आपको reel के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप reel पर क्लिक करेंगे तो आपका कैमरा अपेन हो जायेगा और आप वीडियो बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर reel वीडियो बनाने के लिए कई प्रकार का फ्यूचर मिलता है जैसे song एड करना, लेयाउट बनाना, टाइम सेट कर सकते हैं,reel वीडियो की speed को बढ़ा या घाटा सकते हैं। और इन सभी के सहायता से आप अपने वीडियो को अट्रेक्टिव बना सकते हैं।
वीडियो अपलोड करने से पहले आप लोकेशन और टैग लगा सकते हैं सब सेटिंग करने के बाद आप शेयर पर क्लिक कर पब्लिक भी कर सकते हैं। जैसे ही पब्लिश करते हैं तो आपके वीडियो को आपके फ्लॉवर देख सकते हैं।
Instagram Par Duet video kaise banate hain
यदि आप इंस्टाग्राम पर duet video बनाना चाहते हैं तो आप जिस भी वीडियो के साथ duet करना चाहते हैं उस वीडियो को खोल लें।
वीडियो में नीचे साइड 3 डॉट दिखाई देगा उसपर क्लिक करें इसके बाद remix this reel ऑप्शन पर क्लिक करें। आब आप duet वीडियो बनाकर पब्लिश कर सकते हैं। Duet वीडियो बनाने से पहले आपको पता होना चाहिए की आप जिसके साथ duet करना चाहते हैं उसके कॉन्टेंट बनाने वाले को कोई प्राब्लम न हो।
Instagram me Photo se reels kaise banaye | instagram par slow motion video kaise banaye | instagram par video kaise banaye song ke sath
बहुत सारे लोग होते हैं जो अपना फेस दिखना नही चाहते हैं तो वह फ़ोटो को जोड़ कर स्लैडशो की तरह वीडियो बनाते हैं।
फोटो से वीडियो बनाने के लिए reel पर जाएं और आप जो भी फोटो को add करना चाहते हैं उसे आप चुने और उसके बाद आप एलीमेशन डाल सकते हैं टाइमिंग सेट कर सकते हैं। इस तरह से आप वीडियो में song add कर सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं
FAQ
इंस्टाग्राम में वीडियो बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans. इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के लिए इंस्टाग्राम डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद singh up करना होगा इसके बाद आप imstagram पर वीडियो बना सकते हैं।
आप अपनी कहानी के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो कैसे साझा करते हैं?
Ans. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको साइन अप करना होगा इसके बाद आप जैसे चाहें वैसे डाउनलोड कर सकते हैं।